अक्षय कुमार ने India Couture Week 2025 (25 जुलाई, दिल्ली) में Falguni Shane Peacock के लिए 12 वर्षों बाद रैम्प वॉक करते हुए शोस्टॉपर की भूमिका निभाई। उन्होंने शाही आइवोरी शेरवानी और काले चश्मों में ‘भारतीय राजकुमार’ जैसा लुक पेश किया। फैशन प्रेमियों के लिए एक यादगार पल!