गुरुग्राम में सड़क धंसी, बीयर ट्रक गहरी खाई में जा फंसा

गुरुग्राम की साउदर्न पेरिफेरल रोड पर तेज बारिश के दौरान अचानक सड़क धंसने से बीयर से भरा 14-टायर ट्रक गहरी खाई में गिर गया। घटना बुधवार रात 10.30 बजे के आसपास हुई, लेकिन चालक बिना चोट के बच गया। भारी बारिश और हाल ही में बिछाए गए पाइपलाइन/सीवर कार्य को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है ।