\”दालाल स्ट्रीट दहला! 50 % टैरिफ, FPI बिकवाली और गिरता बाजार\”

\"दालाल स्ट्रीट ने छह हफ्ते तक गिरावट देखी, 50 % US टैरिफ और FPI बिकवाली ने निराशा बढ़ाई। कमजोर रुपया, धीमी Q1 आमदनी और अमेरिकी-भारतीय वार्ताकारों पर आशंका से बाजार में तनाव गहराया। स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहे ट्रेडिंग दिन की तैयारी भी चल रही है।\"