दिल्ली का Digital Arrest स्कैम: 23 करोड़ की ठगी और 4,200 ट्रांजेक्शन का जाल

नरेश मल्होत्रा की कहानी बताती है कैसे एक फर्जी CBI कॉल ने उनके बैंक खाते से 22.92 करोड़ रुपये तक की ठगी कर डाली। 4,236 अलग-अलग ट्रांजेक्शन्स, तीन बैंकों से—और डरावना छह महीने का सफर, जिसमें भरोसा टूट गया और इंसाफ की मांग है। डिजिटल धोखे की चौंकाने वाली सच्ची घटना।