दिल्ली-एनसीआर व यूपी में हैंड-फुट-माउथ (HFMD) वायरस से बच्चों को खतरा बढ़ गया है। मॉनसून के मौसम में वायरल बीमारी तेजी से फैल रही है। बुखार, मुंह-हाथ-पैरों पर छाले, थकान जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। साफ-सफाई व व्यक्तिगत हाइजीन से बचाव संभव।