“प्रधानमंत्री मोदी ने तियानजिन (31 अगस्त–1 सितंबर 2025) में हुए 25वें SCO शिखर सम्मेलन में सुरक्षा, कनेक्टिविटी और अवसर जैसे तीन स्तंभों पर बल देते हुए सहयोग व विकास की ओर कदम बढ़ाया। साथ ही भारत-चीन सीमा गतिरोध सुलझाने, आतंकवाद पर एकजुट कदम और रणनीतिक साझेदारी पर ज़ोर दिया।”