महाराष्ट्र की CMEGP योजना युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देती है। इस स्कीम में आप 50 लाख तक के मैन्युफैक्चरिंग और 20 लाख तक के सर्विस सेक्टर प्रोजेक्ट के लिए बैंक लोन व जनरल/विशेष श्रेणियों को 15-35% सब्सिडी मिलती है। आवेदन ऑनलाइन, विवरण एवं पात्रता अब देखें।