सुप्रीम कोर्ट ने वंतारा पर पशु क्रूरता जांच का आदेश

\"भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अंबानी परिवार की वन्यजीव बचाव संस्था ‘वंतारा’ में कथित पशु mistreatment और अवैध अधिग्रहणों की जाँच के लिए SIT गठित की है। केंद्र ने पूर्ण सहयोग और पारदर्शिता का वादा किया है, जबकि फिलहाल आरोपों के समर्थन में ठोस सबूत नहीं मिले हैं।\"