नरेश मल्होत्रा की कहानी बताती है कैसे एक फर्जी CBI कॉल ने उनके बैंक खाते से 22.92 करोड़ रुपये तक की ठगी कर डाली। 4,236 अलग-अलग ट्रांजेक्शन्स, तीन बैंकों से—और डरावना छह महीने का सफर, जिसमें भरोसा टूट गया और इंसाफ की मांग है। डिजिटल धोखे की चौंकाने वाली सच्ची घटना।