TCS Pune कर्मचारी का वेतन विवाद: चार महीनों से वेतन नहीं मिला

TCS पुणे कार्यालय के सामने सौरभ मोरे नामक कर्मचारी ने चार महीने से वेतन न मिलने पर 29 जुलाई 2025 से फुटपाथ पर सोने को मजबूर हुए। HR से मिले वादों के बावजूद तृतीय तिमाही का भुगतान नहीं हुआ। TCS ने कहा कि गैर‑अनधिकृत अवकाश की वजह से पेरोल निलंबित की गई थी, लेकिन अब उन्हें अस्थायी आवास और सहयोग प्रदान किया जा रहा है।